शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- निगोही, संवाददाता। दो दिन से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी रही, जिससे निगोही-शाहजहांपुर मार्ग पर गड्ढों में पानी भर गया। सड़क तालाब में तब्दील हो गई। सबसे अधिक दिक्कत हमजापुर चौराहे के पास हुई, जहां दोनों ओर गहरे गड्ढे हो गए हैं। गुरुवार को कई लोग इस पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। हालांकि गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। सड़क पर गिरते लोगों को देख निगोही निवासी सोनू बाजपेई ने ट्रैफिक पुलिस की भूमिका निभाई और सुबह दस बजे से शाम तक इशारों से एक-एक कर वाहनों को सुरक्षित गड्ढा पार कराया। बारिश के चलते लोग घरों में कैद हो गए, लेकिन खेतों के लिए यह पानी संजीवनी बनकर आया है। बिजली का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। खासकर धान और गन्ने ...