औरंगाबाद, मई 31 -- गोह प्रखंड में शुक्रवार को हुई हल्की बारिश ने मुख्य सड़क को झील में तब्दील कर दिया। जाम नालियों के कारण बारिश का पानी सड़क पर फैल गया, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हुई। वाहनों का परिचालन भी प्रभावित रहा। नालियों का कचरा सड़क पर फैलने से स्थिति और खराब हो गई। गोह शहीद जगतपति चौक के समीप पानी फैल गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस चौक से ही एनएच-120 और स्टेट हाइवे-68 गुजरती है। यहां सड़क के किनारे पक्की नाली का निर्माण पूर्व में हुआ था लेकिन उसकी सफाई नहीं हो सकी है। कई जगहों पर स्लैब टूट गया और लोगों ने नाली को भर दिया है। इसके कारण बारिश का पानी दुकान में घुस जाता है। शुक्रवार को बारिश होने के बाद समस्या उत्पन्न हुई। कुछ समय के लिए यहां आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। पैदल जा रहे लोगों के कपड़े भी...