लातेहार, जून 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। पिछले तीन दिनों में मूसलाधार बारिश हुई है। बारिश होने के कारण कई जगहों पर जल जमाव हो गया हैं। वहीं जल जमाव के कारण लोगों द्वारा यत्र तत्र फेंका गया कचरा और मालवा सड़क पर बिखर गया था ,जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार को नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर शहर के मेन रोड और अन्य जगहों पर फैले कचरे और मलबे को ट्रैक्टर के माध्यम से हटाया गया। इस संबंध में नगर पंचायत के क्षेत्र पर्यवेक्षक रणधीर कुमार ने बताया कि बारिश के कारण जगह-जगह पर कचरा बिखर गए थे। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई थी। इसके बाद नगर प्रशासक के द्वारा कचरा को हटाने का निर्देश मिला। शनिवार को शहर के मेन रोड रोड अंतर्गत जुबली चौक, अमवाटिकर मोड ,सब्जी मंडी, बाजारटांड़, शहीद चौक आदि जगहों से...