पिथौरागढ़, मई 3 -- गंगोलीहाट। बिजली की गरज के साथ क्षेत्र में भारी बारिश हुई। दुकानदारों को अंधेरा छा जाने से 3 बजे ही बिजली का सहारा लेना पड़ा। बारिश के चलते नगर क्षेत्र की कई नालियां चोक हो गई जिससे गंदा पानी व मलवा सड़क व रास्तों में आ गया। खेतों में गेहूं की फसल काट रहे किसानों को पकी खड़ी फसल को खेतों में छोड़कर घरों का रुख करना पडा। गेहूं व मसूर की खेती को कुछ दिन पूर्ण हुई अतिवृष्टि व ओलावृष्टि ने भारी नुकसान पहुंचाया। क्षेत्र में एक तरफ बंदर , लंगूर , जंगली सूअर किसानों की खेती को वर्ष भर नष्ट कर रहे हैं। फसल पकते समय मौसम अनुकूल न होने से किसानों को खेतों से बीज तक के लिए अनाज नहीं मिल पा रहा है । किसान संजय सिंह , राजेंद्र कुमार , देव सिंह बोहरा , प्रकाश रावल ने सरकार से कृषि ऋण माफ कर प्रति किसान को 5 कुंतल गेहूं निशुल्क देने क...