बरेली, अगस्त 30 -- नवाबगंज। शुक्रवार को हुई तेज बारिश से कस्बे में सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया। वहीं बारिश से गन्ने और धान की फसल को भारी लाभ हुआ, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश दोपहर तक होती रही, जिससे कस्बे में पुरानी पुलिस चौकी वाली गली, मुख्य मार्ग पर राधा कृष्ण मंदिर के सामने, कचहरी मार्ग, बिजली घर, नई बस्ती पूर्वी, नई बस्ती पश्चिमी, मोहल्ला आदर्श नगर में जलभराव हो गया। लोगों का आरोप है कि कस्बे के नाले और नालियां चोक हैं, जिससे सड़कों पर जलभराव होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...