हरिद्वार, मई 25 -- धर्मनगरी में रविवार को हुई बारिश के बाद शहरवासियों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन सड़कों के किनारे जमा पानी और कीचड़ ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया। हाईवे से लेकर अन्य सड़कों पर हुए जलभराव से वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हरिद्वार के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र की सड़क पर जमा कीचड़ से उद्यमियों और कामगारों को परेशानी झेलनी पड़ी। शनिवार को गर्मी की तपन ने लोगों को परेशान किए रखा था, लेकिन रविवार सुबह से ही घने काले बादल आसमान में छा गए और सुबह करीब सात बजे झमाझम बारिश भी हरिद्वार में शुरु हो गई। बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से तो फोरी राहत दी लेकिन बारिश के पानी के कारण लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी। हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाले हाईवे पर रोड़ी बेलवाला चौकी के निकट बने ओवर ब्रिज के पास काफी मात्रा में बा...