सीतामढ़ी, अगस्त 11 -- सीतामढ़ी। लगातार हो रही बारिश ने शहर में जलजमाव और फिसलन की समस्या को विकराल रुप लेते जा रहा है। अधूरे निर्माण कार्य और ठेकेदारों की लापरवाही के कारण कई इलाकों में स्थिति बेहद खराब हो गई है। कीचड़ और गंदे पानी से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे दोपहिया वाहन सवार और पैदल चलने वाले लगातार दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। आवागमन बाधित है और लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। भारतीय नगर की स्थिति सबसे अधिक खराब : शहर के वार्ड नंबर 19 स्थित भारती नगर का हाल सबसे ज्यादा बेहाल है। यहां गौशाला से पुनौरा धाम और गौशाला से डुमरा जाने वाली मुख्य सड़क पर जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ फैल गया है। स्थिति यह है कि बाइक सवारों को बीच रास्ते में उतरकर गाड़ी धकेलनी पड़ रही है। सड़क किनारे निर्माण कार्य के दौरान खोदे गए गड्ढों को बार...