फरीदाबाद, अगस्त 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से जहां एक ओर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं दिल्ली-आगरा हाईवे, ग्रेटर फरीदाबाद और शहर के विभिन्न इलाकों की प्रमुख सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जाे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। सड़कों पर गड्ढों के कारण ट्रैफिक जाम हो रहा है। पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगों को आधे घंटे का समय लग रहा है, जिससे लोग बेहद परेशान है। स्मार्ट सिटी में सड़कों की हालत बेहद खराब है। खासकर उन सड़कों को जिन्हें छह माह, एक साल पहले ही फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाया गया। अधिकारियों का दावा था कि पांच साल तक सड़कों पर कोई गड्ढे नहीं होंगे, लेकिन सड़कों का एक साल में ही ...