फरीदाबाद, अगस्त 27 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। शहर में दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं सड़कों पर पानी भरने से आफत बन गई। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अजरौंदा, बाटा, बल्लभगढ़ चौक पर घुटनों तक पानी भर गया। सड़के जलभराव के कारण तालाब बन गई, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई। हाईवे पर लंबा जाम लगा। बिजली कटौती ने भी परेशान किया। वाहन चालकों को भारी जाम से जूझना पड़ा। सड़कों पर पानी अधिक होने के कारण लोगों के वाहन खराब हो गए। ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में भरे पानी में लोगों की आवाजाही रोक दी गई। ऐसे में जलभराव से निपटने के लिए एफएमडीए और नगर निगम अधिकारियों के दावे कामयाब नहीं हुए। इस दौरान जिले में 48 घंटे में 55 मिलीमीटर (एमएम) बारिश रिकॉर्ड की गई है। वाहन चालकों ने बताया कि दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर ...