फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में बुधवार दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश से मौसम खुशनुमा तो हुआ, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित छह से अधिक स्थानों पर जलभराव हो गया। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर पॉश सेक्टर व कॉलोनियों में जलभराव रहा। स्मार्ट सिटी में पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से पूरा शहर तालाब बन गया। बारिश से सड़कों पर जलभराव होने से पूरा शहर जाम से जूझता रहा। कई क्षेत्रों में घुटनों से अधिक जलभराव होने के कारण वाहन खराब हो गए। लोग अपने वाहनों को जलभराव में खींचते देखे गए। चौक-चौराहों पर जलभराव होने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को करीब एक घंटे आई बारिश ने जलमग्न हुए शहर की स्थिति के बाद नग...