फरीदाबाद, जुलाई 23 -- पलवल, हिटी। पलवल में बुधवार सुबह तीन घंटे की झमाझम बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग सहित शहरी क्षेत्र जलमग्न हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर घुटनों तक जलभराव हो गया। वहीं, फरीदाबाद में हुई 11.87 एमएम बारिश से शहर के मौसम को सुहावना बना दिया। पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग और शहरी क्षेत्र में हुए जलभराव ने नगर पालिका और सरकार के दावों की पोल खेल दी। तीन घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित केजीपी-केएमपी इंटरचेंज के फ्लाईओवर के नीचे हुए जलभराव के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। पलवल में बारिश नहीं होने से उमस अत्यधिक बढ़ गई थी। बुधवार सुबह पांच बजे से ही बारिश का माहौल बनने लगा था। छह बजे जिले में जोरदार बारिश शुरू हो गई, जो तीन घंटे तक जारी रही। इस दौरान बारिश से पूरा पलवल शहर जलमग्न हो ...