मुरादाबाद, सितम्बर 2 -- दो दिन से लगातार हो रही बरसात के बाद सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। महानगर की सड़कें तालाब का रूप ले चुकी हैं। यहां से गुजरना भी दूभर है। डामर हटने से सड़क पर दूर तक फैली बजरी से हादसे बढ़ गए हैं। साईं मंदिर रोड की हालत तो बद से बदतर हो गई है। इस संदर्भ में स्थानीय लोग लगातार शिकायतें भी करते रहते हैं। सीएम पोर्टल पर भी शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन सड़क नहीं सुधारी गई। कुछ इसी प्रकार का हाल वेव मॉल जाने वाली 24 मीटर रोड का है। जल निगम द्वारा बनाई गई सड़क पहली बरसात में ही छलनी हो गई। एमआईटी कॉलेज के बाहर तो सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसी प्रकार के हालात वेव से विवेकानंद अस्पताल तक हैं। इसी तरह का हाल शहर की अन्य सड़कों का भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...