बिजनौर, अगस्त 6 -- नजीबाबाद। क्षेत्र में रात्रि से हो रही बारिश से विभिन्न रास्तों व खेतों में जलभराव हो गया। जलभराव के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। फसलों को नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है। उधर पानी की निकासी नहीं होने के कारण आकाशवाणी परिसर व कॉलोनी में पानी भर गया जिससे आकाशवाणी का प्रसारण भी बाधित हो गया। क्षेत्र में रात से शुरु हुई बारिश बुधवार को दिन में होती रही। जिसके चलते नगर व गांवों के विभिन्न रास्तों पर जलभराव हो गया, वहीं खेतों में भी पानी भर गया। किसानों का कहना है कि फसल को नुकसान होने की आशंका बनी हुयी है। उधर नगर क्षेत्र में वर्षा से कछियाना, मौहल्ला बसंतीमाता, पठानपुरा, रमपुरा, मकबरा, मुग्लूशाह व तहसील परिसर समेत कई स्थानों पर रास्तों पर जलभराव होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आकाशवाणी का ...