मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बारिश से शाही लीची को भरपूर फायदा हुआ है, जिसके कारण अब 18 मई से ही जिले में लीची की तुड़ाई शुरू हो जाएगी। पहले व्यापारियों ने 20 मई से लीची की तुड़ाई की तैयारी कर रखी थी। व्यापारियों के अनुसार बारिश के पानी से लीची की मिठास और आकार में तेजी से बढ़ोतरी होगी। व्यापारियों के अनुसार लोग चार दिन बाद लीची का स्वाद ले सकेंगे। इन चार दिनों में लीची के फल का वजन बढ़ बढ़ने के साथ वास्तविक रंग भी आ जाएगा। किसानों के अनुसार दो दिन बाद से जिले के बगानों में बाहरी व्यापारी दस्तक देने लगेंगे। मीनापुर के व्यापारी सुबोध कुमार ने बताया कि सोमवार की रात हुई बारिश से शाही लीची दो दिन पहले तैयार हो जाएगी। इसलिए 18 मई से लीची तुड़ाई शुरू करेंगे। कहा कि इस बार बाहर के व्यापारी काफी संख्या में जिले में आए ...