जमुई, जुलाई 17 -- जमुई । निज प्रतिनिधि जमुई शहर में लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है। हर सड़क व मोहल्ले की गलियों में जलजमाव का आलम बना है। लोग शहर की गलियों में जलजमाव होने से कई वार्ड के घरों में पानी प्रवेश कर गया। शहर के पंचमन्दिर, महराजगंज से महिसोरी चौक जाने वाली सड़क पर ठेहुना भर पानी का जलजमाव हो गया। हांसडीह रोड स्थित जीवन ज्योति स्कूल के समीप भी सड़क पर जलजमाव होने से लोग सड़क पर चलना बंद कर दिया। वहीं शास्त्री कॉलोनी जाने वाली सड़क पर भी जलजमाव का आलम बन गया। इसी प्रकार खैरा मोड़ स्थित कब्रिस्तान के समीप देखा गया। सड़क पर पानी का जमाव हो गया। लोगों को वाहन के छीटें पड़ते देखे गए। पंचमन्दिर के समीप सड़क का आकलन कर पाना मुश्किल हो गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के मुख्य नाले की सफाई नही होने से सड़क...