सीतामढ़ी, सितम्बर 19 -- सीतामढ़ी। चक्रवाती परिसंचरण व ट्रफ लाइन के गुजरने से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिससे जिले में कहीं हल्की तो कहीं अच्छी बारिश हुई है। इस माह का सबसे अधिक बारिश बुधवार की सुबह आठ बजे से गुरूवार की सुबह आठ बजे तके 39.1 एमएम औसतन दर्ज की गई। दो-तीन दिनों से रूकरूक कर हो रही बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जलजमाव हो गया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शहर में बारिश से स्थायी जल जमाव की समस्या भी कुछ इलाकों में देखने को मिली है। खासकर नगर के निचले मोहल्ले में जल जमाव के कारण लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस सीजन की सबसे अधिक बारिश होने के कारण भी गोशाला रोड , रीगा रोड, अस्पताल रोड, बरियारपुर रोड, आदर्श नगर, प्रतापनगर, कोटबाजार आदि मोहल्ला में जलजमाव हो गया। सड़क पर जलजमाव से लोगों को बाइक व गाड़ी से ...