हाथरस, जुलाई 1 -- 33 हजार केवीए व 11 हजार केवीए की लाइनों में हुए फॉल्ट बिना बिजली के लोगों ने झेली परेशानी, पीने के पानी तक के लिए भटके लोग हाथरस। रविवार की रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार की शाम तक जारी रहा। बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली तो वहीं बिजली सिस्टम लड़खड़ा गया। शहर से देहात तक 33 हजार केवीए व 11 हजार केवीए की लाइनों में फॉल्ट हो गए। इस कारण को शहर में कई घंटे तक देहात में सुबह तक बिना बिजली के लोगों मुशिकलों का सामना करना पड़ा। सुबह बिजली न होने पर लोगों को पीने के पानी तक के लिए इधर उधर भटकना पड़ा। विभागीय कर्मी फॉल्टो को दूर कर आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे रहे। शहर, देहात, कस्बा में कभी दिन में तो कभी रात में बिजली गुल हो रही है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। रविवार की रात को एक बजे के करीब...