हाथरस, सितम्बर 4 -- बारिश से शहर से देहात तक गहराया बिजली संकट लोगों ने झेली परेशानी बारिश से शहर से देहात तक गहराया बिजली संकट लोगों ने झेली परेशानी बारिश के दौरान शहर से देहात तक बिजली लाइनों में हुए फॉल्ट बिना बिजली के कामकाज हुआ प्रभावित, कर्मी जुटे दुरुस्त करने में हाथरस, संवाददाता। बुधवार की शाम को हुई झमाझम बारिश के दौरान शहर से देहात तक बिजली संकट गहरा गया। बारिश के दौरान 33 हजार केवीए व 11 केवीए की लाइनों में फॉल्ट हो गए। इस कारण शहर में कई घंटे तो देहात में देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोग जरूरी कामकाज नहीं कर सके। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय कर्मी आपूर्ति सुचारू करने में जुटे रहे। सितंबर माह की शुरुआत के साथ बारिश से जहां आमजन को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं बिजली सिस्टम आए दिन ध...