बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- बारिश के चलते रविवार को बिजली सप्लाई ठप हो गई। कहीं लाइनों में फाल्ट तो कहीं, तो कहीं ट्रांसफार्मरों में दिक्कतों के चलते बिजली संकट झेलना पड़ा। शहर में करीब पांच तो देहात क्षेत्रों में 8 से 10 घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही। शहर समेत 600 से अधिक गावों में देर रात तक बिजली संकट झेलना पड़ा। पावर कॉरपोरेशन की टीमें लाइनों को दुरुस्त करने में जुटी रहीं। देर शाम सप्लाई सुचारु होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। रविवार को सुबह से रिमझिम बारिश का मौसम बना रहा। बारिश के चलते लाइनों में फाल्ट की समस्या बनी रही। दिन बढ़ने के साथ बारिश तेज हो गई। दोपहर के समय झमाझम बारिश के चलते बिजलीघरों में पानी भर गया। बारिश से लाइनों में फाल्ट की समस्या बनी रही। शहर समेत शिकारपुर, जहांगीराबाद, डिबाई, अनूपशहर, सिकंदराबाद और खुर्जा आदि क्षे...