बुलंदशहर, अक्टूबर 7 -- बारिश के चलते बिजली सप्लाई लड़खड़ा गई है। मंगलवार को तड़के बारिश से कहीं लाइनों में फाल्ट तो कहीं ब्रेकडाउन के चलते शहर समेत 600 से अधिक गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। बारिश बंद होने के बाद पावर कॉरपोरेशन की टीम पेट्रोलिंग की लिए निकली। इस दौरान करीब 6-7 घंटे सप्लाई प्रभावित होने से उपभोक्ता परेशान रहे। सप्लाई सुचारु होने पर राहत की सांस ली। सोमवार दोपहर बाद से बारिश का सिलसिला बना हुआ है। मंगलवार को तड़के से रिमझिम बारिश होती रही। बारिश के चलते बिजली सप्लाई बाधित हो गई। शहर समेत देहात क्षेत्रों में तड़के करीब तीन बजे बिजली सप्लाई ठप हो गई। कहीं लाइनों में ब्रेकडाउन तो कहीं फाल्ट हो गया। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर में भी खराबी की शिकायतें मिली। बारिश बंद होने के बाद पावर कॉरपोरेशन की टीमों ने पेट्रोलिंग की। इस बीच प...