अलीगढ़, अगस्त 10 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। शहर में दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को दोपहर में अचानक काले बादल छाए और दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें तालाब बन गईं। नालों के ओवरफ्लो होने से पानी सड़कों पर आ गया, जिससे मुख्य मार्गों से लेकर कॉलोनियों तक में जलभराव हो गया। हालांकि, शाम तक अधिकांश जगहों से पानी निकल गया था, लेकिन इस दौरान लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर जलभराव की आफत भी झेलनी पड़ी। दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई बारिश से शहर में चारों ओर पानी भर गया। सरकारी दफ्तरों, आवासों और जनप्रतिनिधियों के इलाकों में भी जलभराव देखा गया। सोह फुटा रोड पर निकलना मुश्किल हो गया, जबकि रामघाट रोड, किशनपुर तिराहा, मीना...