मथुरा, जून 17 -- बारिश से शहर एवं देहात के अधिकतर क्षेत्रों की बिजली गुल रही। हाईटेंशन लाइनों को बंद किया गया, वहीं फॉल्ट होने से सप्लाई प्रभावित रही। सुधार कार्य में बिजली कर्मचारी देर शाम तक जुटे रहे। मंगलवार दिन में गर्मी के बीच शाम को आई तेज बरसात से मौसम सुहावना हो गया, वहीं बिजली का सिस्टम गड़बड़ गया। शहर एवं देहात के अधिकतर क्षेत्रों की बिजली सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दी और कहीं हाईटेंशन लाइन में ब्रेक डाउन के चलते बंद रही। कृष्णा नगर, मोती कुंज, कैंट, जयगुरुदेव, जिला अस्पताल के सीटी स्क्रेन विभाग, आकाशवाणी, बंगाली घाट, दतिया, नवादा, लक्ष्मी नगर, गोकुल सहित अन्य क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बारिश के चलते 33केवी एवं 11केवी लाइनों में फॉल्ट हुए। कई जगह लाइट चालू करने पर लाइन नहीं लगी। इंजीनियर अपने-अपने क्षेत्र में सप्ल...