जमुई, अगस्त 5 -- जमुई । एक प्रतिनिधि पिछले लगातार एक सप्ताह से हो रही बारिश से शहर में हर जगह जल जमाव हो गया है। लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वही बाजार में महाराजगंज जाने वाली सड़क, महिसौड़ी रोड, बाईपास, कृष्णपट्टी, जमुई स्टेडियम, सदर अस्पताल रोड, पंच मंदिर रोड, खैरा रोड आदि कई जगहों पर सड़कों पर जल जमाव हो गया है। सड़कों में पहले से ही कई गड्ढे बने हैं जिसमें जल जमाव की वजह से गड्ढे पता नहीं चल पाता, जिससे आए दिन एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। सड़क पर बने गड्ढे में जल जमाव से कई सड़क दुर्घटना हाल फिलहाल के दिनों में सामने भी आई है। दोपहिया वाहन के साथ-साथ कई ऑटो और ई-रिक्शा के भी पलटने की खबर सामने आई है। लगातार तेज बारिश होने से बाजार में घुटने तक सड़कों पर पानी भर जाता है। दो दिन से...