भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शहर के तीनों बस स्टैंड में बुनियादी सुविधाओं का टोटा है। यात्रियों को सभी स्टैंड में बस पकड़ने के लिए जाने के बाद चढ़ने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सावन के शुरू होते ही सभी बस स्टैंडों में कावंरियों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। खासकर, शनिवार, रविवार और मंगलवार को बसों में काफी अधिक भीड़ होती है। इस वजह से बस स्टैंडों में अन्य दिनों की अपेक्षा यात्रियों की संख्या काफी अधिक देखी जा रही है। इसकी पड़ताल गुरुवार को की गई जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। बैग, रुमाल और गमछा से यात्री छेक रहे थे सीट पथ परिवहन निगम बस स्टैंड तिलकामांझी में यात्री रुमाल, बैग और गमछा रखकर सीट छेक रहे थे। एक समय ऐसी परंपरा ट्रेनों में देखी जाती थी कि यात्री सीट के लिए खिड़की के बाहर से ही ...