मधुबनी, अगस्त 3 -- मधुबनी, निज संवाददाता। रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश ने रविवार को शहर की सड़कों पर जलजमाव की गंभीर समस्या खड़ी कर दी। सुबह से हो रही बारिश के कारण पंचवटी चौक से राघोनगर चौक और संस्कृत हाई स्कूल रोड, राम मोहल्ला, गदियानी, व अन्य मोहल्ले की सड़कें पानी में डूबी रहीं। इससे लोगों को दिनभर आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राहगीर, बच्चे और दुपहिया चालकों को गड्ढों और जलभराव के कारण परेशानी झेलनी पड़ी। महिला कॉलेज रोड जैसी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भी जलजमाव की स्थिति गंभीर बनी रही। इन इलाकों में नालियों की निकासी व्यवस्था पूरी तरह फेल दिखी। जलनिकासी नहीं होने के कारण लोगों के घरों और दुकानों के सामने पानी भर गया। कई लोगों ने बताया कि हर बार बारिश में यही स्थिति बनती है, लेकिन नगर निगम सिर्फ आश्वासन देता है। बाजारों...