मोतिहारी, अगस्त 10 -- मोतिहारी, हिसं। जिले में शनिवार को फिर मौसम का मिजाज बदल गया और मानसून की झमाझम बारिश हुई। सुबह से रुक रुक कर दोपहर तक बारिश होती रही। बारिश से गली मोहल्लों में जगह जगह जलजमाव हो गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। कृषि विभाग के अनुसार जिले में 15.23 मिलीमीटर वर्षापात रिकॉर्ड किया गया। इस माह में सामान्य औसत वर्षापात 308.20 मिलीमीटर की तुलना में 125 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है । वर्षापात के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 59.40 प्रतिशत कम बारिश हुई है। हालांकि अभी आगे बारिश वाले कई नक्षत्र बाकी हैं। झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट से मौसम काफी खुशगवार हो गया है। उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। विगत पांच दिन पहले जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी। इससे खेत पानी से लबालब हो ...