रांची, जून 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। बीते मंगलवार शाम से दूसरे दिन बुधवार पूरे दिनभर हुई बारिश से पूरे शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। बारिश लगातार होने से मरम्मत कार्य ठप हो गया, जिसके कारण आधी रांची की बत्ती गुल रही। बुधवार सुबह से बाधित बिजली आपूर्ति देर शाम तक जारी रही। धुर्वा सेक्टर टू स्थित दिल्ली कैंटीन मार्केट व क्वार्टर क्षेत्र में मंगलवार शाम सात बजे गई बिजली बुधवार सुबह आठ बजे बहाल हो पाई। पूरी रात सेक्टर टू इलाके में अंधेरा पसरा रहा। इसके कारण लोग पूरी रात बिजली संकट से परेशान रहे और दूसरे दिन पानी की समस्या शुरू हो गई। वहीं, बहुबाजार इलाके में मंगलवार आधी रात गई बिजली दूसरे सुबह आठ बजे के बाद बहाल हो पाई। यहां तकनीकी समस्या आ गई थी, लेकिन रात होने और बारिश के कारण मरम्मत कार्य नहीं हो पाया था। इस वजह से पूरी रात...