आरा, अक्टूबर 5 -- लंबी छुट्टी के बाद आज खुलेगा विवि, जिससे उठानी पड़ेगी परेशानी आरा। निज प्रतिनिधि शहर में हुई बारिश के बाद जलजमाव से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का पुराना और नूतन परिसर भी अछूता नहीं है। रविवार तक पानी नहीं निकल पाया है। आज सोमवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय लंबी छुट्टी के बाद खुलेगा, लेकिन जलजमाव के कारण विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। मालूम हो कि पुराने परिसर में रविवार तक जलजमाव की स्थिति बनी है। नाले जाम होने से पानी का निकास नहीं हो पाया है। पुराने परिसर में पीजी विभाग संचालित होते हैं। अवकाश के बाद विभाग खुलने पर विद्यार्थी पहुंचेंगे, लेकिन पानी की निकासी नहीं के कारण कठिनाइयां उठानी पड़ सकती हैं। वहीं जीरो माइल स्थित नूतन परिसर में प्रशासनिक भवन, बीएड विभाग और परीक्षा विभाग के पास पानी के कारण कीचड़ हो ...