चतरा, जून 25 -- चतरा प्रतिनिधि पिछले 6 दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से लोग त्राहि त्राहि करने लगे हैं। बारिश कभी दिन भर हो रही हैतो कभी दो बजे से अपनी उपस्थिति दर्ज करा दे रही है। मंगलवार को दो बजे से जमकर बारिश हुई। लगभग दो घंटे तक मुसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण खेत, खलिहान, आहर , पोखर सब लबालब भर गये हैं। कई नदी तालाब तो भरकर उपर से पानी बह रहा है। कलतक बारिश बारिश करने वाले अब बारिश को बंद होने की प्रार्थना करने लगे हैं। हर ओर जलजमाव की स्थिति बन गयी है। शहरी क्षेत्रों में नये बसावट वाले मुहल्लों की स्थिति बहुत ही खराब है। इन क्षेत्रों में पानी घरों में घुंसा हुआ है। पानी निकलने का कहीं से कोई रास्ता नहीं रहने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। क्योंकि इन क्षेत्रों में न तो पक्की सड़कें हैं और ना ही नगरपालिका के द्वारा नालियां ही ...