अमरोहा, अगस्त 4 -- रविवार दोपहर हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन सड़कों पर हुआ जलभराव आफत बन गया। आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को बस्ती मार्ग पर झेलनी पड़ी। यहां सड़क के गड्ढों में पानी भरने की वजह से कई बाइक सवार हादसे का शिकार हुए। रविवार दोपहर आसमान में घने बादल छाने के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश में बच्चे मस्ती करते नजर आए। मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं सड़कों पर हुए जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के बस्ती मार्ग के अलावा ललिता देवी मार्ग, खाद गुर्जर चौराहा, मंडी समिति, सीएचसी व पशु चिकित्सालय परिसर में पानी भर गया। ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। वहीं फसलों को भी बारिश का लाभ मिला। किसानों का कहना है कि इस वक्...