संभल, अगस्त 17 -- शहर में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। जिससे मौसम सुहावना हो गया। दोपहर होते-होते हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश की फुहारों ने लोगों को गर्म हवाओं से राहत पहुंचाई और मौसम को ठंडा कर दिया। अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। शनिवार को मौसम लगातार करवट बदलता रहा। सुबह में आसमान में काले बादल छाये रहे। दोपहर में धूप निकलने से लोगों को गर्मी का अहसास हुआ, लेकिन यह गर्मी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। थोड़ी ही देर में आसमान फिर से बादलों से ढक गया। इसके बाद एक बार फिर बारिश शुरू हुई। जिसने मौसम को ठंडा बना दिया। शाम तक रुक रुक बारिश का सिलसिला चलता रहा। बारिश की वजह से कीचड़ पसर गई। बारिश की वजह से बाजारो...