संभल, मई 8 -- जनपद में बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। आसमान में छाए बादलों और समय-समय पर हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। बुधवार की सुबह आसमान में घने बादल छाए रहे। जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश किसानों के चेहरे खिले हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री, न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। जिले में अप्रैल माह के अंत से मौसम में बदलाव को देखने को मिल रहा है। बीते सोमवार को भी जिलेभर में बूंदाबांदी देखने को मिली थी। उसके बाद में मौसम सही हो गया और गर्मी बढ़ गई। बुधवार की सुबह से आसमान में बादल छाये रहे। हालांकि दोपहर होते-होते धूप निकल आई, जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई और गर्मी फिर से महसूस होने लगी। लेकिन शाम होते-होते मौसम ने एक बार फिर करवट ली। आस...