संभल, जुलाई 7 -- जनपद में रविवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। अचानक काले बादल उठने लगे और बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। ग्रामीण इलाके में बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई, क्योकि गांव में धान की रोपाई का काम तेजी से चल रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। रविवार की शाम जनपद में मौसम ने करवट ली और अचानक हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी। बीते एक सप्ताह से बारिश न होने और तेज़ धूप के कारण लोग बेहाल थे। चिलचिलाती धूप, उमस और पसीने से परेशान लोगों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं रही। शहर में शाम होते-होते हल्की बूंदाबांदी के बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश से तापमान में गिरावट आई और मौसम...