मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बारिश से जिले के लीची किसानों के चेहरे पर लाली आ गई है। व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं। जिले में पहली लीची की तुड़ाई मई से गोशाला ईदगाह से शुरू होती है। उसके एक सप्ताह बाद अन्य बगानों में लीची की तुड़ाई शुरू होती है। इस बार बाहर की कंपनियों के प्रतिनिधि लीची का सीजन शुरू होने के एक माह पहले से ही पहुंचने लगे हैं। वे बगानों का निरीक्षण कर लीची की फसल का मुआयना कर रहे हैं। कंपनी के प्रतिनिधियों के अनुसार मई के प्रथम सप्ताह से शहर में कंपनियों की टीम डेरा डालेगी। पुरवा से बढ़ी नमी, फल का हो रहा भरपूर विकास मीनापुर के लीची व्यापारी सुबोध कुमार ने बताया कि अप्रैल में एक सप्ताह में दो बार बारिश लीची के लिए वरदान साबित हुई है। इससे लीची के साथ-साथ बगान को भी लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि...