प्रयागराज, जुलाई 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बारिश ने शनिवार को शहर की बिजली आपूर्ति को बुरी तरह प्रभावित किया। तेज हवा व बारिश के कारण कई जगह जंपर उड़ गए तो कहीं केबल बॉक्स में खराबी आ गई। इससे कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति एक से डेढ़ घंटे तक ठप रही। बारिश शुरू होते ही बीच वाली सड़क, शीशमहल, हटिया, अटाला, सादियाबाद और नेवादा इलाके में जंपर उड़ने की घटनाएं सामने आईं। वहीं, 120 फीट रोड, गौसनगर, जीटीबी नगर, सोलह मार्केट और बक्शी खुर्द में फ्यूज उड़ने से आपूर्ति बाधित हुई। इसी तरह हीवेट रोड, मोहत्सिमगंज और गढ़ी सराय में केबल बॉक्स में खराबी से बिजली कट गई। बारिश थोड़ी धीमी पड़ने पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया। धीरे-धीरे खराबी दूर कर आपूर्ति बहाल की गई। इससे पूर्व शुक्रवार देर रात की बारिश में भी कई ...