महाराजगंज, जुलाई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के रोहिन नदी, महाव नाला व बघेला नाला मंगलवार की रात भारी बारिश के कारण ऊफान पर आ गया है। नदियों व नालों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसे देख ग्रामीणों में डर बन गया है। मंगलवार की रात नेपाल के पहाड़ों पर व ग्रामीण क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण रोहिन नदी में ऊफान आ गया है। दोपहर से जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया था और शाम तक बढ़ता ही जा रहा है। रोहिन नदी के बढ़ते जल स्तर को देख नदी के किनारे बसने वालों की चिन्ता बढ़ती जा रही है। अगर रोहिन नदी ऊफान पर आई तो चकदह क्षेत्र में तबाही मच सकती है। हालांकि प्रशासन भी बाढ़ से निपटने के लिए मुस्तैद है। वहीं नेपाल के पहाड़ से निकले महाव नाला व बघेला नाला भी ऊफान पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...