लातेहार, जून 21 -- चंदवा, प्रतिनिधि। बरवाडीह बरकाकाना रेलखंड स्थित राय व खलारी स्टेशन के बीच डाउन लाइन के किमी पोल संख्या 152/2 से लेकर 152/6 तक भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह जाने के कारण रेल का परिचालन पिछले 36 घंटे से पूरी तरह से ठप है। रेल परिचालन बंद रहने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में टोरी के यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि कई एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। रेलवे के अधिकारी व कर्मी रेलवे ट्रैक को ठीक करने में जुटे हैं। समाचार लिखे जाने तक रेलवे का परिचालन डाउन लाइन पर बंद था। रेलवे के द्वारा कई एक्सप्रेस ट्रेनों एवं पैसेंजर ट्रेनों का रूट परिवर्तन किया गया है। चोपन गोमो पैसेंजर ट्रेन को टोरी जंक्शन तक ही सीमित कर दिया गया है। समा...