रुद्रप्रयाग, जुलाई 5 -- मूसलाधार बारिश के चलते जनपद की 58 पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या बढ़ गई है। हालांकि जल संस्थान द्वारा पाइपों के साथ ही स्रोत से अन्य वैकल्पिक माध्यम से आपूर्ति कराई जा रही है किंतु लोगों को पानी के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में हो रही बारिश से लगातार जन जीवन प्रभावित हो रहा है। जल संस्थान के अनुसार बीते दिनों की बारिश से जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक में 28 पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि जखोली ब्लॉक में 19 पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हैं। ऊखीमठ ब्लॉक में भी 11 पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं पेयजल निगम की पौंठी गधेरे पर जवाड़ी रौठिया पेयजल योजना करीब 50 मीटर क्षतिग्रस्त है जिसे सुधारने का काम जारी है जबकि लोग स्रोत से पानी ला रहे हैं। विभिन्न ग्रामी...