फरीदाबाद, अगस्त 12 -- नूंह संवाददाता। पिनगवां क्षेत्र के रीठट गांव में सोमवार तड़के रिमझिम बारिश के दौरान एक मकान ढहने से एक ही परिवार के पांच लोग दब गए। उनमें से दो बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक पांच वर्षीय बच्चा समेत तीन घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल और नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पिनगवां थाना की पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले बच्चों की पहचान 12 वर्षीय उम्मर और सात वर्षीय नायरा के रूप में हुई है। जबकि सलीम, उनकी पत्नी और उनका पांच साल का बेटा गंभीर रूप से घायल है। सलीम के पांच वर्षीय बेटे को दिल्ली के सफदरजंग अस्पातल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सलीम और उनकी पत्नी नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। बच्चे की हालत गंभीर बनी है। रविवार शाम से ही क्षेत्र में बारि...