गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मानसून की लगातार हो रही बारिश ने शहर की बिजली व्यवस्था को डगमगा दिया है। शहर के कई क्षेत्रों में बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार दिन भर हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। उपभोक्ताओं को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन बारिश से पेड़ और डालियों के टूट कर तार पर गिर जाने से शहर के कई क्षेत्रों में घंटों तक बिजली की समस्या रही। रविवार सुबह करीब 7 बजे रुस्तमपुर क्षेत्र में 33 केवी लाइन पर पेड़ की डाली टूट कर गिर जाने से उपकेंद्र से जुड़े करीब 4 हजार उपभोक्ताओं के घरों की बिजली गुल हो गई, जो करीब 3 घंटे बाद बहाल हुई। सुबह के समय बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को दिक्कत हुई। वही शाहपुर क्षेत्र में भी शनिवार रात से ही बिजली के आने जाने के साथ ही घंटो की बिजली कटौती से उपभोक...