बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- बारिश से राहत पर अब भी 57 हजार हेक्टेयर में धनरोपनी बाकी अच्छी बारिश के इंतजार में हैं किसान, निजी नलकूपों के बूते खेती रोपनी के लिए महज दो सप्ताह ही शेष, उसके बाद उपज पर पड़ेगा असर खत्म होने वाला है सावन फिर भी लक्ष्य का 61 फीसद ही हो पायी है रोपनी फोटो धान : नूरसराय में धान की रोपनी करते मजदूर। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। पिछले कई दिनों से तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से बेहाल नालंदा को मानसून की बारिश ने राहत दी है। शुक्रवार की सुबह में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। आसमान से गिरी अमृत वर्षा ने झुलसती फसलों को संजीवनी दी तो किसानों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही गर्मी से बेचैन लोगों को चैन मिला। बीन बारिश चार दिनों से अटकी धनरोपनी की रफ्तार फिर से तेज हो गयी है। लेकिन, अब भी करीब 54 हजार 427 हेक्टेयर में धनरोपनी...