हाथरस, अक्टूबर 1 -- हाथरस। मंगलवार को शहर में रुक-रुककर हुई बारिश से मौसम सुहाना होने से लोगों को जरुर गर्मी और उमस के सितम से राहत मिली हो, लेकिन बारिश ने एक बार फिर नगर पालिका परिषद की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। बारिश के चलते शहर के अधिकांश गली-मोहल्ले में जलभराव और गंदगी की समस्या खड़ी हो गई। जिसके चलते लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार तड़के अचानक मौसम ने करवट बदल ली थी। एकाएक झमाझम बारिश का सिलसिला शुरु हो गया था। तड़के से शुरु हुई बारिश रुक-रुककर दोपहर तक जारी रही। तड़के हुई लगभग घंटे की झमाझम बारिश ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी। बारिश के बाद नाले-नालियों का गंदा पानी उफन-उफन कर सड़कों पर आ गया। जिसके चलते गली-मोहल्ले, कॉलोनी और बाजारों में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। शहर के आग...