बागपत, अक्टूबर 2 -- कस्बे मे दिन के समय हुई तेज बारिश के कारण जलभराव होने से लोगो को जहां भारी दिक्कतो का सामना करना पडा। वही मौसम सुहावना होने पर लोगो ने गर्मी से राहत की सांस ली। खेतो मे खडी फसले लहला उठी। उधर रामलीला मैदान में खडा रावण का पुतला भी पानी में भीग गया। कस्बे में गुरूवार को दोपहर करीब 12 बजे मौसम मे अचानक आये बदलाव के बाद बारिश शुरू हो गयी। करीब दो घंटे तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। बारिश से कस्बे की विभिन्न बस्तियो, रेलवे रोड, पाठशाला रोड, जैन कालेज रोड, मौहल्ला अहिरान, लाईनपार बस्ती आदि मार्गो पर जलभराव होने के कारण लोगो को आवागमन मे भारी दिक्कतो का सामना करना पडा। साथ ही बारिश से मौसम सुहावना होने पर गर्मी से जूझ रहे लोगो ने राहत की सांस ली। किसानो के खेतो मे खडी धान, चारा और गन्ने की फसले लहला उठी। जिससे किसान...