लखनऊ, जुलाई 2 -- राजधानी में मंगलवार को हुई बारिश ने एक बार फिर नगर निगम और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। कुछ घंटों की बारिश ने शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया। सड़कों के धंसने, पेड़ों के गिरने और घरों में पानी भरने की घटनाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गंभीर स्थिति जनेश्वर मिश्र पार्क के पास देखी गई, जहां रेलवे लाइन के नीचे बने अंडरपास में इतना पानी भर गया कि करीब चार घंटे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। इस मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। ------- डालीगंज में घरों में घुसा पानी, रिक्शा पलटा डालीगंज के बाबूगंज इलाके में भी भारी जलभराव हुआ। यहां सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया। जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। एक रिक्शा सवार युवक का संतुलन बिगड़ा और वह पानी में पलट ग...