नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार दिन में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके चलते अधिकतम तापमान में छह डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के आयानगर क्षेत्र में बीते छत्तीस घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा। दिल्ली में पिछले दिनों बारिश कम होने के चलते तापमान में हल्का इजाफा देखने को मिला था। बुधवार को दिन के ज्यादातर हिस्से में धूप निकली हुई थी। इसके चलते लोगों को हल्की उमस और गर्मी का सामना भी करना पड़ा। बुधवार की रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। मध्य रात्रि से पहले ही दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में बादल छाने लगे और कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। गुरुवार की तड़...