रुद्रप्रयाग, अगस्त 12 -- जनपद में हो रही बारिश और भूस्खलन से विकासखंड जखोली के राजकीय इंटर कॉलेज चौंरिया भरदार के तीन भवन, एक शौचालय और स्कूल परिसर क्षतिग्रस्त हो गया है। विद्यालय के अन्य भवनों को भी नुकसान पहुंचा है, गनीमत रही कि यह घटना स्कूल की छुट्टी होने के बाद हुई। अन्यथा यहां छात्र-छात्राओं और विद्यालय कर्मियों को भी क्षति हो सकती थी। वर्तमान में विद्यालय में करीब 250 छात्र संख्या है एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मांग की यदि अभिलंब स्कूल के लिए व्यवस्था नहीं की गई तो बच्चों के पठन-पाठन का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है। सोमवार को हुई घटना के बाद अभिभावकों ने क्षेत्रीय विधायक, उप जिला अधिकारी और तहसीलदार को भी इसकी सूचना दी है। सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कप्रवाण, रमेश खंडा, उत्तम राणा दीपक सिंह राणा एवं गुड्डू राणा सहित क्षेत्र पंचायत ...