रांची, अप्रैल 12 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में गुरुवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अन्य दिनों की तुलना में कम रहा। गुरुवार को जिलेभर में औसतन 7 मिलीमीटर वर्षा हुई, जिससे रबी एवं सब्जी की फसलों को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ।हालांकि, शाम के समय चली तेज हवाओं और आधे घंटे की बारिश से आम और महुआ की फसल को आंशिक क्षति हुई। अड़की प्रखंड में सबसे अधिक 17.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि खूंटी प्रखंड में 6 मिलीमीटर, मुरहू प्रखंड में 5.1 मिलीमीटर, तोरपा में 6.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। रनिया प्रखंड में बारिश नहीं हुई, वहीं कर्रा प्रखंड में वर्षामापक यंत्र खराब होने के कारण वहां के वर्षापात का सटीक आंकड़ा नहीं मिल सका। हालांकि, स्थानीय लोगों के अनुसार, कर्रा प्रखंड में भी अच्छी बारिश ह...