अल्मोड़ा, अगस्त 6 -- दो दिन से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो चला है। चौकुनी-दुगौड़ा, नौघर आदि मोटर मार्ग कीचड़ से पट चुके हैं। इस कारण सब्जी उत्पादकों को अन्यत्र मार्गों से होकर बाजार पहुंचना पड़ रहा है। ग्रामीण ललित नेगी, धर्मेंद्र नेगी ने शीघ्र सड़क की हालत सुधारने की मांग की है। इधर, लोनिवि निर्माण खंड के अधिकारियों का कहना है कि मार्ग के सुधारीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके अलावा ताड़ीखेत नौघर सड़क भी बदहाल हो चला है। बारिश के कारण दिन भर नगर की बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...