सहारनपुर, जुलाई 12 -- मिर्जापुर क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश ने किसानों की आजीविका पर गहरी चोट पहुंचाई है। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव के तीन किसानों की सात भैंसे यमुना नदी में तेज बहाव के कारण बह गई। इनमें से पांच भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से सुरक्षित निकाल लिया। जानीपुर गांव निवासी फुरकान, आबिद और नवाब की भैंसे बुधवार को यमुना नदी किनारे स्थित एक टापू पर चरने गई थीं। उसी दौरान पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते यमुना में अचानक तेज बहाव आ गया और सभी भैंसें बहकर हथिनीकुंड बैराज तक पहुंच गई। वहां ये भैंसे कई घंटे तक बैराज के गेट पर फंसी रहीं। ग्रामीणों की मानें तो बाद में एक गेट खुलने पर भैंसे पानी के साथ आगे निकल आई, लेकिन पांच भैंसे पानी में दम तोड़ चु...