बिजनौर, अगस्त 29 -- गुरुवार की रात से ही नगीना और आसपास के इलाकों में हो रही लगातार बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है।सुबह तक 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। बारिश के बाद शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले कई दिनों से चल रही भीषण गर्मी के बाद हुई इस बारिश ने किसानों और आम जनता के चेहरों पर खुशी ला दी है। हालांकि, कुछ निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली है, जिससे राहगीरों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...